ड्राइविंग लाइसेंस का ओरिजिनल कोपी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Drive vehicle with digilocker digital driving licence and vehical RC :
अब आपको ट्रैफिक पुलिस को ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे दस्तावेजों का ओरिजिनल कोपी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

सिर्फ आपको डिजिलॉकर या ऍम परिवहन से डाउनलोड किया हुआ सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल में रखना पड़ेगा

Drive vehicle with digilocker digital driving licence and vehical RC

भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों के हार्डकॉपी साथ रखने या साथ ले जाने का नियम खत्म कर दी है। अब आप  ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सभी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं। बस आपको  डिजिलॉकर वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट खोलना होगा। साथ से डिजिलॉकर अप्प भी इंस्टल कर के सभी डॉक्यूमेंट रख सकते है जो के जरुरत परने पर ट्रैफिक पुलिस देखा सकते है जो कि डिजिलॉकर से अप्प्रोवे होगा

खोया हुआ पैन कार्ड, मार्कशीट या इत्यादि फाइल डाउनलोड करे

सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गया वीडियो को देखे

Related Post