अब रेलवे काउंटर से खरीदा गया टिकट खुद से ऑनलाइन कैंसिल करे

Counter Ticket Cancellation | how to cancel railway counter ticket online procedure in hindi

cancel train ticket online irctc | counter ticket cancellation charges | irctc ticket | cancellation login | how to cancel irctc e ticket without login | prs counter | counter ticket cancellation | counter ticket cancellation refund time | counter ticket cancellation procedure in hindi | counter ticket cancellation form | counter ticket cancellation from irctc | counter ticket cancellation for cancelled train

आईआरसीटीसी ने रेलयात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे काउंटर से खरीदा गया रेल टिकट को ऑनलाइन कैंसिल करने की सुविधा शुरू की है जिससे लोग आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) के ऑफिसियल वेबसाइट कि मदद से कैंसिल कर सकते है

कब तक कैंसिल करा सकते है रेलवे काउंटर से खरीदा गया रेल टिकट को

इसके लिए टिकट के स्टेटस के आधार पर कैंसिल करने का अलग अलग टाइम दिया गया है

1 . कंफर्म टिकट वालों को चार्ट बनने से चार घंटे पहले टिकट कैंसिल करना होगा
2 . वेटिंग और आरएसी टिकट वालों को 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल करना होगा

क्या है रेलवे काउंटर टिकट कैंसिल करने का शर्त

टिकट बुक करते समय लोगो को अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा जिससे कैंसिल करते वक्त मैसेज भेजा जा सके

कैसे कैंसिल करे रेलवे काउंटर से खरीदा गया रेल टिकट को

सबसे पहले IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

 

 

वेबसाइट पर जाने के बाद मेनू वाले लाइन में More का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करने पर Counter Ticket Cancellation का ऑप्शन दिखेगा

 

Counter Ticket Cancellation वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही अलग टैब में एक वेबसाइट खुलेगा , इस वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ  क्लिक करे

 

 

इस वेबसाइट पर बाये साइड में PNR Number , Train Number ,Captcha भरने को कहा जायगा

तीनो भरने के बाद I have read cancellation/boarding point change procedure and its rule. वाले ऑप्शन में सही का टिक लगाना होगा और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

ये भी पढ़े : जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे

Submit होने के बाद आपके द्वारा टिकट बुकिंग के दौरान दिया गया मोबाइल पर OTP आएगा जिससे देने के बाद रेल टिकट के सभी डिटेल्स के साथ साथ कैंसिल का ऑप्शन दिख जायगा जहा पर अपना टिकट कैंसिल कार सकते है टिकट कैंसिल होते है रिफंड के राशि देख सकते है

कहाँ मिलेंगे कैंसिल टिकट का रिफंड

रेलवे काउंटर से खरीदा गया टिकट को कैंसिल करने पर पैसा काउंटर से जाकर के लेना होगा, जहां पर आपसे बुक किया हुआ टिकट भी मांगा जायगा

रेलवे काउंटर टिकट कैंसिल कैसे करे | रेलवे काउंटर टिकट कैंसिल की जानकारी | हिंदी में रेलवे काउंटर टिकट रद्द नियम | रेलवे काउंटर टिकट जानकारी 2019 | वेटिंग रेलवे काउंटर टिकट कैंसलेशन | रेलवे काउंटर वेटिंग टिकट के नियम

Related Post