BSEB Bihar Board Scrutiny Application online
बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी के आवेदन करने के लिए लिंक को सक्रिय कर दिया है। जो छात्र अपने अपने परिणाम से खुश नहीं है वो छात्र अपने पेपर के जांच के लिए आवेदन कर सकता है आवेदन बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर जाकर स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: APPLY SCHOLARSHIP FOR PROFESSIONAL AND HIGHER STUDIES
जो छात्र इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए है वो छात्र स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड के 12वीं के छात्र स्क्रूटनी फॉर्म कैसे भरे
आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.bsebinteredu.in पर जाना होगा
जहॉ आपको For Scrutiny Application 2019 – Click Here का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करने पर अलग पेज खुलेगा
नए पेज पर Click here for to apply for Scrutiny New Registration पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको Roll Code , Roll No , Registration No दे कर आपको अपना रिजल्ट सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा
जिसके बाद जरुरी जानकारी दे कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करने पर जिस भी विषय का स्क्रूटिनी करना चाहते है उस विषय को सेलेक्ट कर फी ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन हो जायगा