Dakhil Kharij Status : बिहार दाखिल ख़ारिज कि स्थिति जाने

Bihar online land mutation dakhil kharij status

बिहार सरकार ने ऑनलाइन संपत्ति के दाखिल ख़ारिज कि स्थिति जांचने कि सुविधा दी है जिससे नागरिक अब दाखिल ख़ारिज कि स्थिति घर पर बैठे जांच कर सकते हैं अगर आपने दाखिल ख़ारिज कि लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप दाखिल ख़ारिज कि स्थिति जांच सकते है जिसके लिए आपको

1. http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/ApplicationStatus/DistrictMap.aspx इस वेबसाइट पर जाना होगा
2. इसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा
3. जिला चुनने के बाद थाना चुनना करना होगा
4. फिर वर्ष सत्र बताना होगा के आपने किस साल से आवेदन किया था
5. वर्ष सत्र सेलेक्ट करने के बाद कई तरह से सर्च करना का ऑप्शन दिया जायगा जैसे

a. All – चुने हुए थाना या ब्लॉक में सभी का रिकॉर्ड आ जायगा
b . All पेंडिंग- जो अभी पेंडिंग है
c . All Disposed off – जिसका दाखिल ख़ारिज हो गया है
d . All Objected Cases
e . All Rejected Cases – जिसका रिजेक्ट हो गया है
f .Date Wise – डेट से सेरच करना
g . Case No.- केस नंबर से सर्च करना
h . By Applicant name – जिसने एप्लीकेशन किया है उसके नाम से सर्च करना
I . Mauja Wise – मौजा से सर्च करना

इन सब ऑप्शन में से कोई भी ऑप्शन से आप स्टेटस पता कर सकते है जब आप स्टेटस पता करोगे तो कई तरह के आवेदन के स्थिति दिखेगा जैसे

1. Status Pending at Karamchari – अगर ये स्टेटस देखे तो आपको कर्मचारी से जाकर मिलना चाहिए और जरुरी डॉक्यूमेंट अगर कर्मचारी मागे तो जमा करना होगा
2. Status Correction Slip generated – अगर ये स्टेटस देखे तो आपका दाखिल ख़ारिज हो गया है जहाँ view पर क्लिक करके रसीद डाउनलोड कर सकते है
3. Status Objected Cases – अगर ये स्टेटस देखे तो कुछ दिक्कत होगा जो view पर क्लिक करने पर Case Status में लेखा होगा
4. Status Rejected Cases – आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है  क्यों रिजेक्ट हुआ जानें के लिए view पर क्लिक कर Case Status के सामने देखे

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे

बिहार के जमीन का म्युटेशन/दाखिल ख़ारिज करना सीखे

Land mutation status dakhil kharij status

Related Post