ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री करना सीखे | Bihar land property registry process in hindi

Bihar Land / Property Registration Process in hindi

ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री करना सीखे

जब भी कोई जमीन खरीदता है तो उसे जमीन कि रजिस्ट्री करना होता है

बिहार सरकार के और से ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री कि प्रकिर्या शुरू कर दि गई है जिससे बिहार क़े लोगो को सुबिधा होगी

बिहार ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री करने क़े लिए https://biharregd.gov.in/WelcomeUser पर जाना होगा

 

इसके बाद नए यूजर को अपना एक अकाउंट बनाना, अकाउंट बनाने क़े लिए https://biharregd.gov.in/Registration पर जा सकते है

यह लिंक ओपन करने क़े बाद एक फॉर्म आएगा जिससे भर कर अपना अकाउंट बना सकते है

जब अकाउंट बन जायगा उसके बाद लॉगिन करना है लॉगिन करने क़े बाद कई स्टाप में फॉर्म खुलेगा जिसमे जरूरी जानकारी भरने क़े बाद समिट करना है

स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री फी ऑनलाइन जमा कर सकते है या चालान जेनरेट कर बैंक में भी जमा कर सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए  वीडियो को देखे

बिहार के अपने जमीन का म्युटेशन/दाखिल ख़ारिज करना सीखे फ्री में करना सीखे।

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे

Bihar land property registration process in hindi

Related Post